दक्षिण कोरिया ने भी दिया गूगल और मेटा को तगड़ा झटका, लगाया 72 मिलियन डॉलर का जुर्माना

दक्षिण कोरिया (South Korea) के PIPC या व्यक्तिगत सूचना संरक्षण आयोग, जो कोरिया की सरकार की एक शाखा है, जिस पर कोरिया के अंदर व्यक्तिगत जानकारी और गोपनीयता कानूनों की रक्षा करने का जिम्मा है, उसने देश के गोपनीय कानूनों के उल्लंघन पर Google और Meta पर 72 मिलियन डॉलर का भरी भरकम जुर्माना लगाया है। PIPC ने पाया कि Google ने उपयोगकर्ताओं को यह सूचित नहीं किया कि वह उनका व्यवहार संबंधी डेटा एकत्र कर उसका उपयोग करेगा। Google को "अधिक विकल्प" बटन के पीछे अन्य विकल्पों को छिपाकर, डेटा के संग्रह से ऑप्ट-आउट करना मुश्किल बनाते हुए डिफ़ॉल्ट विकल्प को "सहमत" पर सेट करने के लिए भी दंडित किया गया था। PIPC ने देखा कि यह यूरोपीय उपयोगकर्ताओं के देखने के हिसाब से विपरीत था।
Meta पर भी गिरी गाज
वहीँ दूसरी तरफ मेटा जिसे पहले फेसबुक के नाम से भी जाना जाता था ने दक्षिण कोरियाई उपयोगकर्ताओं से 8 अगस्त तक उसकी नयी गोपनीयता नीति को स्वीकार करने के लिए कहना शुरू कर दिया था. ऐसा ना करने पर वे 9 अगस्त से अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम खातों तक पहुंच खो देंगे। उपयोगकर्ताओं को नयी नीति अपनाने के लिए बाधित करने और बिना जानकारी उनके डाटा के साथ छेड़ छाड़ करने के आरोपों के चलते PIPC ने यह कदम उठाया हालाँकि दोनों कंपनियों का कहना है की उनके ऊपर लगे आरोप सरासर गलत हैं और वे PIPC के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे।
कुशाग्र उपाध्याय